भरतपुर। भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव कई टुकड़ों में मिला, जिसे देखकर यह प्रतीत हुआ कि व्यक्ति की मौत ट्रैन से गिरने के कारण हुई है। मृतक की पहचान राजकुमार (44) के रूप में हुई, जो जम्मू के राजौरी जिले के बाखर तहसील का रहने वाला था। राजकुमार भारतीय सेना से रिटायर्ड था और वर्तमान में सूरत में एक सिक्योरिटी कंपनी में काम कर रहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजकुमार की गुमशुदगी उसकी मामा के लड़के ने एक दिन पहले, यानी 9 दिसंबर को भरतपुर रेलवे पुलिस में दर्ज करवाई थी। प्रीतम, जो मृतक का भाई है, ने बताया कि वह और राजकुमार सूरत से दिल्ली जा रहे थे, लेकिन यात्रा के दौरान राजकुमार अचानक ट्रेन से गायब हो गया। इस संबंध में भरतपुर रेलवे पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई थी।
आज सुबह, रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि जयचौली और पिंगौरा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के शव के टुकड़े पड़े हुए हैं। यह शव रेलवे के पेट्रोलिंग स्टाफ के सदस्य, जमादार धर्मवीर ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। शव के टुकड़े देखकर यह साफ हो गया कि राजकुमार का शव है, और पुलिस ने इसके बाद मृतक के भाई प्रीतम को सूचित किया। प्रीतम ने शव को पहचानते हुए बताया कि यह राजकुमार ही था।
राजकुमार सूरत से दिल्ली और फिर जम्मू जाने के लिए निकला था, लेकिन उसका यह सफर दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में बदल गया। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा संभवतः उस समय हुआ जब वह चलती ट्रेन से गिर गया। फिलहाल शव को उच्चैन अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
उच्चैन थाना अधिकारी ने बताया कि शव के टुकड़ों को एकत्रित कर शिनाख्त के बाद संबंधित कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में किया जाएगा। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबोया, लिखा था- 'मैं फेल हो गया'
सुबियांतो का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, भारत और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सहयोग की जताई प्रतिबद्धता
Daily Horoscope