• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर: बाइक चोर गिरोह को पकडा, 16 मोटरसाइकिलें बरामद

Bharatpur: Bike Thieves gang Arrest, 16 motorcycles recovered - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। पुलिस को एक बाइक चोर गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 मोटरसाईकिल बरामद की है जबकि एक बाइक के कलपुर्जे बरामद किये है। पुलिस के द्वारा उनसे गहनतापूर्वक पूछताछ जारी है जिससे अन्य चोरी की घटनाओं के खुलने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक ने बताया कि जिले में दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची तथा उप अधीक्षक शहर आवडदान रतनू के सुपरविजन में अटलबन्द थाना अधिकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, हैडकानिस्टेबल तारा चन्द व कानिस्टेबल रवि कुमार एवं बलदेव सिंह एएसआई सीआईयू टीम मय जाप्ता द्वारा संयुक्त रूप से विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम के द्वारा दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गैंग की निगरानी के लिए दार्शनिक स्थलों व मैरिज होमों पर सादा वर्दी में नजर रखी जा रही थी। इसी कडी में अटलबन्द थाना पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए देवेन्द्र उर्फ बौना निवासी अमेरिकन गेट पक्का बाग को गिरफ्तार किया गया जो पूर्व मे भी वाहन चोरी मंे संलिप्त रहा है। जिससे पूछताछ पर अपने साथी हरेन्द्र सिंह निवासी नगला बरताई, परशुराम निवासी नौह बछामदी तथा लवकुश निवासी नौह बछामदी को चोरी की मोटर साईकिल सहित लाकर पूछताछ की
गई। जिस पर आरोपियों के कब्जे से 16 मोटर साईकिले बरामदें की गई।

आरोपियों ने इन मोटरसाईकिलों को वृन्दावन, मथुरा, अस्पतालों के सामने से व मैरिज होमों के सामने से चोरी करना कबूल किया जिनसे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपियों से मोटरसाईकिल का लाॅक तोडने की चाबी जो पक्के लोहे से बनी है बरामद की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनमें से एक व्यक्ति रैकी करता था जिस पर भीड भाड वाले क्षेत्र में वे दो तीन व्यक्ति एक बाइक पर आते। और एक व्यक्ति के द्वारा मास्टर चाबी से मोटर साईकिल का लाॅक तोड कर बाइक ले जाता। उनके द्वारा वारदातों को शादी विवाह के अवसर पर अंजाम दिया जाता। इसके बाद उनके द्वारा मोटरसाईकिल के पुर्जो को खोल कर बेच दिया जाता। इस पूरी कार्यवाही में अटलबन्द थाना प्रभारी, हैडकानिस्टेबल तारा चन्द, कानिस्टेबल रवि कुमार, सत्यवीर चालक सीआईयू टीम, बलदेव एएसआई सीआईयू टीम, हैडकानिस्टेबल सत्येन्द्र कुमार, हैडकानिस्टेबल चन्द्रशेखर, हैडकानिस्टेबल शिवलाल थाना मथुरा गेट,कानिस्टेबल गिरधारी, कानिस्टेबल जगदीश, कानिस्टेबल जागन सिंह, कानिस्टेबल प्रेमचन्द आदि की सराहनीय भुमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatpur: Bike Thieves gang Arrest, 16 motorcycles recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur news, bike thieves gang, gang arrest, 16 motorcycles recovered, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved