|
भरतपुर। 10 जनवरी को सेवर थाना क्षेत्र में एक कॉर्पोरेट कंपनी से हुए 80 लाख रुपए के एल्यूमिनियम तार चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी का मास्टरमाइंड दीपक, कपड़े के व्यापार में हुए घाटे को पूरा करने के लिए इस गैंग को संगठित कर चोरी करने लगा। पुलिस ने चोरी के तार, पिघलाकर बनाई गई सिल्ली, और दो चारपहिया वाहनों को बरामद किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीण सीओ आकांक्षा ने बताया कि झीलरा गांव के पास नेशनल हाईवे 21 पर स्थित एक कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्टोर से विद्युत तार चोरी की वारदात हुई थी। स्टोर के बाहर रखे 32 ड्रम विद्युत तार गायब थे, जिनकी कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई। सीसीटीवी फुटेज में 7-8 संदिग्ध लोग नजर आए, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के मार्गों पर टीम गठित की और निगरानी बढ़ाई। 13 जनवरी की रात एक संदिग्ध कार को रोकने पर उसमें सवार लोग भागने लगे। पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
आरोपियों ने बताया कि चोरी के तार मथुरा के शिवाजी नगर स्थित कान्हा इंटरप्राइजेज को बेचे गए थे। पुलिस ने वहां से 54 क्विंटल एल्यूमिनियम तार और पिघलाकर बनाई गई सिल्ली बरामद की। साथ ही, एक लोडिंग टेंपो और एक कार भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मथुरा निवासी दीपक (मास्टरमाइंड), विकास उर्फ भोलन, प्रताप उर्फ कालू, रोहताश, उमेश कुमार, चरण सिंह उर्फ दीपेश और दिल्ली निवासी इदरीश शामिल हैं।
मुख्य आरोपी दीपक को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि अन्य छह आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मथुरा के चांदी व्यापार से जुड़े संभावित लिंक की भी जांच की जा रही है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।
यह मामला न केवल आर्थिक अपराध की गंभीरता को दिखाता है, बल्कि यह भी रेखांकित करता है कि कैसे एक असफल व्यापार के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले लोग बड़े नुकसान पहुंचा सकते हैं।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope