भरतपुर। लगातार हो रही वर्षा के कारण शहर के कई कॉलोनियों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर जल भराव क्षेत्र का मौका निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस निरीक्षण में यूआईटी सचिव ऋषभ मंडल, आयुक्त नगर निगम रिछपालसिंह बुरड़क, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा, अतिरिक्त कलेक्टर शहर श्वेता यादव, सहायक कलक्टर ओपी मीना और नगर निगम तथा यूआईटी के इंजीनियर भी शामिल हुए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जल भराव की गंभीरता को समझते हुए स्थिति का जायजा लिया और पानी की निकासी के लिए उपाय किए। शहर की कॉलोनियों में पानी भर जाने के कारण पंप लगाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही है, और वैकल्पिक जल निकासी उपायों पर भी विचार चल रहा है।
प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और शहरवासियों को राहत देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope