भरतपुर। एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) छात्र संगठन ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कुलपति का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।
एबीवीपी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे लंबे समय से विश्वविद्यालय में चल रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा कुलपति के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एबीवीपी के संयोजक नितेश हतरा और दौलत सिंह ने बताया कि छात्रों की मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छात्रों का आरोप है कि कुलपति द्वारा अपने चहेतों को लाभ देने के लिए नित्य नए-नए आदेश निकाले जा रहे हैं, जिससे छात्र परेशान हो रहे हैं और विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope