• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव का शोभा यात्रा के साथ समापन

Bhagwan Agrasen Jayanti Mahotsav concludes with Shobha Yatra - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। श्री अग्रवाल सेवा संस्थान रंजीत नगर भरतपुर द्वारा भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर संस्था अध्यक्ष एस. पी. जिंदल की अध्यक्षता में एवं भरतपुर जिला अग्रवाल महासभा जिलाध्यक्ष सी.ए अतुल मित्तल, उद्योगपति भूपेश अग्रवाल, यश अग्रवाल, भरतपुर जिला महिला अग्रवाल महासभा की जिलाध्यक्ष शालिनी मित्तल, महामंत्री सपना दिगिया, कोषाध्यक्ष सीमा मित्तल युवा शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंघल, एडवोकेट राजेश मित्तल पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता, विष्णु दत्त जैन, शंकर लाल अग्रवाल के मुख्य आथित्य में चेंबर ऑफ कॉमर्स नई मंडी से हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया।


संस्था कार्यकारी अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता महामंत्री मुकेश सिंघल कोषाध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल, विनोद जैन, उमेश अग्रवाल, राधा मोहन अग्रवाल, मुकेश गर्ग, लतेश गोयल, हिरदेश अग्रवाल, केदारनाथ गर्ग, दिलीप गर्ग, विशेष सिंघल, रवि जिंदल, देवेंद्र चामड़, विकास मित्तल, अमित गर्ग, संजय गुप्ता, सुरेश जैन एवं पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर आरती की गई।

महामंत्री मुकेश सिंघल ने बताया की शोभायात्रा में भगवान अग्रसेन स्वरूप सूरजभान अग्रवाल एवं 18 राजकुमारों एवं ध्वजवाहक रथो घोड़ों पर यह शोभा यात्रा भव्य रुप से नई मंडी प्रांगण में होते हुए रंजीत नगर ब्लॉक ए बी सी ई मुखर्जी नगर से चलते हुए सेक्टर 3 स्थित प्रेम गार्डन पर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ सुभाष गर्ग के मुख्य आथित्य में समापन किया गया।

विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने भगवान अग्रसेन स्वरूप एवं सभी राजकुमारों का स्वागत सम्मान कर शुभकामनाएं दी। शोभा यात्रा का रास्ते में जगह-जगह विभिन्न संगठनों एवं समाजों द्वारा भगवान अग्रसेन महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद सभी मातृशक्ति बुजुर्गों बच्चों ने भोजन प्रसादी प्राप्त किया। एवं संस्था द्वारा भामाशाह उद्योगपति जगमोहन गोयल, नरेंद्र अग्रवाल, रूपेश बंसल, सूरजभान अग्रवाल, मनीष गोयल सराफ, विमला गोयल का माला दुपट्टा एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर नीरज गुप्ता, बृजेश मित्तल, प्रवीण बंसल, सतीश बाबू, अशोक गोयल, विष्णु अग्रवाल, लोकेश सिंघल, बृजमोहन अग्रवाल, केशव देव अग्रवाल, एस पी गोयल, गौरीशंकर अग्रवाल, हिमानी जिंदल, पुष्पा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रभा गुप्ता, पूजा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शिखा गोयल, रीटा बंसल, सरोज गोयल, पूजा गुप्ता, ममता रानी,रंजना अग्रवाल स्वाति अग्रवाल भूमि अग्रवाल एवं पदाधिकारी, मातृशक्ति, एवं सभी ब्लॉक प्रभारी, एवं सदस्य व हजारों की संख्या में भरतपुर गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhagwan Agrasen Jayanti Mahotsav concludes with Shobha Yatra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, shri agrawal seva sansthan, bhagwan shri agrasen jayanti mahotsav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved