-डॉ. गर्ग ने किया चार महंगाई राहत शिविरों का शुभारम्भ
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा महंगाई के दौर मेें आमजन को राहत देने के लिये जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई राहत शिविरों का सोमवार को शुभारम्भ हुआ । जिसके तहत जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में लगाये गये महंगाई राहत शिविर का शुभारम्भ तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने फीता काटकर किया। उन्होंने नगर निगम व सेवर पंचायत समिति परिसर में लगाये स्थाई और ग्राम पंचायत मलाह मेें लगाये दो दिवसीय शिविर का शुभारम्भ भी किया। इन शिविरों में उन्होंने पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड भी वितरित किये।
मलाह गॉव में लगाये गये महंगाई राहत शिविर के साथ प्रशासन गॉवों के संग अभियान भी प्रारम्भ हुआ जिसमें आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया और इस शिविर में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने आवासीय पट्टे, नरेगा जॉब कार्ड व पेंशन के अधिकार पत्र भी वितरित किये जबकि सेवर पंचायत समिति परिसर में लगाये गये शिविर के साथ प्रशासन शहरों के संग अभियान भी आयोजित हुआ जिसमें उन्होंने लाभार्थियों को आवासीय पट्टे वितरित किये।
महंगाई राहत शिविरों के उद्वघाटन के बाद आमजन को संबोधित करते हुये तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभााष गर्ग ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत देने के लिये मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना , मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह की छूट देने , निशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि बिजली उपभोग पर 2000 यूनिट प्रतिमाह तक की छूट देने , अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना , मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना , इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना में अतिरिक्त रोजगार दिवस उपलब्ध कराने , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना , मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना , मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीयन किये जा रहे हैं ताकि उन्हें इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया शहरी क्षेत्रों में वार्डवार और ग्रामीण क्षेत्रों मेें ग्राम पंचायतवार दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा इसके अलावा जिले में 70 स्थाई शिविर बनाये गये हैं कोई भी व्यक्ति किसी भी शिविर में जाकर अपना पंजीयन करा सकता है। उन्होंने बताया कि वार्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगाये जा रहे े शिविर आगामी 30 जून तक आयोजित होंगे किन्तु स्थाई शिविर नियमित रूप से कार्य करते रहेंगे जब तक सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीयन नहीं हो जाता ऐसी स्थिति में इन शिविरों में अनावश्यक रूप से भीड एकत्रित नहीं करें।
डॉ. गर्ग ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शिविरों के संबंध में कोई समस्या हो तो वह जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि सभी महंगाई राहत कैम्प राजकीय भवनों में आयोजित हो रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में तो राजीव गॉधी सेवा केन्द्रों पर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर रविवार को छोडकर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे । इन कैम्पों के साथ लगाये जा रहे प्रशासन शहरों एवं गॉवों के संग शिविरों में आमजन की पेयजल, विद्युत सप्लाई , भूमि संबंधी रिकॉर्ड दुरूस्ती, साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने , आवासीय भूमि के पट्टे वितरण आदि कार्य किये जा रहे हैं जिनका लाभ आमजन को प्राप्त करना चाहिये।
महंगाई राहत शिविरों के शुभारम्भ के अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर आलोक रंजन , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी , अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्रीमति बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम के आयुक्त गौरव सालुंखे, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, प्रधानप्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह ,शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी , सेवर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, पार्षद मुकेश कुमार, बृजेन्द्र चीमा, ओमवीर सिंह, प्रेमसिंह प्रजापत, मलाह के सरपंच दौलतराम, उपसरपंच नत्था सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एग्जिट पोल : नरेंद्र मोदी के लिए खतरे की घंटी? वह दिन गए, जब पसीना गुलाब था!
नवरात्रि के चौथे दिन पीएम मोदी ने किया देवी कूष्मांडा का चरण-वंदन
एग्जिट पोल की खुल चुकी है पोल, मैं पक्का जीतूंगा : अनिल विज
Daily Horoscope