• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर जिले की सेवर सहकारी समिति के भूखंड पर बनेगा शॉपिंग मॉल

be built Shopping Mall on the land of Saver Cooperative - Bharatpur News in Hindi

जयपुर/भरतपुर। भरतपुर जिले की सेवर ग्राम सेवा सहकारी समिति ने 10 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद अपने भूखंड से अतिक्रमण हटवा दिए और भूखंड को कब्जे में ले लिया। वर्ष 1934 में पंजीकृत इस समिति की गिनती राजस्थान की उन पुरानी सहकारी समितियों में होती है, जिनका पंजीयन स्वतंत्रता से पूर्व का है। बात 2007 से शुरू होती है, जब समिति के 763105 वर्गफीट के भूखंड पर लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के निर्माण करा लिए थे। इस कार्रवाई के बाद सहकारिता विभाग ने समिति के इस भूखंड पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने के लिए 22.50 लाख रुपए की सहायता देने का निर्णय किया है। कॉम्पलेक्स बनाने के लिए भरतपुर नगर निगम ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

अतिक्रमण के कारण समिति के पास सीमित स्थान हो गया एवं गोदाम के सामने ऐसी स्थिति होने से गोदाम तक पहुंचना कठिन हो गया था। साथ ही समिति के व्यापार में भी रुकावट हो रही थी। इस कारण समिति अध्यक्ष सूप सिंह ने संचालक मंडल के पदाधिकारियों के साथ जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयास शुरू किए गए। अतिक्रमणकारियों को समझाया गया, लेकिन वे अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुए। इस पर समिति ने न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय द्वारा समिति के पक्ष में निर्णय जारी किया, जिसके विरुद्ध अतिक्रमणकारी उच्च न्यायालय की शरण में गए, किंतु वहां से भी उनका वाद खारिज हो गया।

उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद अतिक्रमणकारी नहीं हटे, तब समिति ने सहकारिता विभाग एवं जिला कलेक्टर के सहयोग से कार्रवाई कर जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। इस जमीन पर आईसीडीपी परियोजना के तहत शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 15 दुकानें होंगी। कॉम्पलेक्स के निर्माण से भरतपुर नगर एवं समिति के कार्यक्षेत्र के 8 गांवों सेवर, बमनपुरा, मालीपुरा, सहका नगलां, झीलरा, नगलां तेरहियां, मरोली तथा मलाह के उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध होगी। इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स में बैंकिंग सुविधाओं से लेकर दैनिक आवश्यकताओं की लोगों की सभी जरूरतें पूरी करने की योजना बनाई गई है तथा किसानों को उनकी आवश्यकताओं के लिए भी संसाधन उपलब्ध कराने का प्रबंध किया गया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-be built Shopping Mall on the land of Saver Cooperative
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shopping mall, land of saver cooperative bharatpur, saver gram seva co-operative society, bharatpur municipal corporation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved