भरतपुर, बयाना। बयाना-हिंडौन सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका ललिता धाकड़, जो हिंडौन सिटी की निवासी थीं, अपने बेटे के साथ पीहर नगला अंडौआ जा रही थीं। समोगर फौजी होटल के पास बाइक ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई, जिससे ललिता बाइक से गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घायल अवस्था में बेटे ने तुरंत एक निजी वाहन की मदद से ललिता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 4 सीटों पर जीत,43 पर आगे जबकि कांग्रेस 29 सीटों पर आगे,विनेश फोगाट जीती
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम - कांग्रेस गठबंधन की 15 ,बीजेपी की 14 सीटों जीत,उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री !
विनेश की जीत पर बोले बृजभूषण : मेरे नाम से उनकी नईया पार हो गई....
Daily Horoscope