बयाना। किले की पहाड़ी पर मिले अज्ञात युवक के शव का मामला अब एक नई दिशा में बढ़ रहा है। FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए हैं। मृतक का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो देखकर परिजन मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिजनों ने मृतक के कपड़े, अंडरवियर, और जूते की मदद से उसकी पहचान की। मृतक 11 सितंबर को अचानक दुकान से लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट 12 सितंबर को मथुरा गेट थाना में दर्ज करवाई गई थी। मृतक भरतपुर शहर स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करता था।
मृतक की पहचान गोवर्धन सिंह पुत्र नवाबसिंह बी, नारायण गेट बुध की हाट, भरतपुर के निवासी के रूप में हुई है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर, FSL टीम, और पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की।
मामले की जाँच जारी है और पुलिस प्रयासरत है कि इस घटनाक्रम का सही समाधान निकल सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope