बयाना। राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई है। 11 KV का बिजली का तार अचानक स्पार्किंग से टूटकर गिर पड़ा, जिससे एक भेड़ पालक युवक सहित 22 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में भारी संकट और दुख का कारण बन गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भेड़ पालक युवक अपनी भेड़ों को चराने के बाद वापस लौट रहा था। तभी बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिरा और स्पार्किंग के कारण आग लग गई। युवक और उसकी भेड़ें तार के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
भेड़ों की चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को घटना का पता चला। युवक को घायल अवस्था में CHC में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया। सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
हादसे में रुदावल थाना क्षेत्र के गांव मड़ौली निवासी रामेश्वर गुर्जर की मौत हुई है,जो अपने मामा के गांव में रहकर भेड़ों को जंगल में चराता था।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope