बयाना। भरतपुर के बयाना उपखण्ड की ग्राम पंचायत कपूरा मलूका में नवनिर्मित 33 KV जीएसएस को सुचारू करने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने SDM कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने SDM दीपक मित्तल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीणों ने पड़ोस के गांव धाधरैन के कुछ दबंगों पर आरोप लगाया कि वे बिजली के पोल लगाने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, जिसके कारण 15-20 गांव और ढाणियों में अंधेरा छा गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस का जाब्ता उपलब्ध कराया जाए, ताकि डिस्कॉम के कर्मचारी भयमुक्त होकर पोल लगा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके गांवों की बिजली समस्या का समाधान होना अत्यंत आवश्यक है।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope