• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर में व्यापारी पर फायरिंग कर लूट का प्रयास : पुलिस ने पाँच बदमाशों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात टलने का दावा

Attempted robbery by firing on a businessman in Bharatpur: Police arrest five criminals, claim major incident averted - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। शहर में व्यापारी पर फायरिंग कर लूट के प्रयास की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में पाँच नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जवाहर नगर निवासी एक किराना व्यापारी पर उस समय फायरिंग कर लूट का प्रयास किया था, जब वह रात को अपने घर लौट रहा था। अचानक हुई फायरिंग में व्यापारी घायल हो गया था। घटना के बाद मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस सतर्क हुई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।

जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देशन में डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश कुमार तथा थाना मथुरा गेट पुलिस की संयुक्त टीम ने जगह–जगह छापेमारी की। साइबर सेल की तकनीकी सहायता भी ली गई। लगातार निगरानी और सूचना तंत्र मजबूत होने के बाद पुलिस को मुख्य सुराग मिला कि लोहागढ़ स्टेडियम की सीडीओ के पास कुछ संदिग्ध युवक किसी बड़ी लूट का प्लान बना रहे हैं और उनके पास हथियार भी मौजूद हैं। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाँचों बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जगत सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रशांत, नितिन और रोहित शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने व्यापारी पर फायरिंग कर लूट के प्रयास की वारदात को स्वीकार किया है। इनके कब्जे से दो अवैध देसी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ये बदमाश दिनभर पार्किंग पर घूमते रहते थे और रात को रेकी कर व्यापारियों को निशाना बनाते थे। पुलिस के अनुसार यह गैंग जल्द ही एक और सर्राफा व्यापारी को निशाना बनाने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Attempted robbery by firing on a businessman in Bharatpur: Police arrest five criminals, claim major incident averted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: attempted, robbery, firing, businessman, bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved