• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधानसभा चुनाव : होम वोटिंग का पहला चरण शुरू, पोलिंग पार्टी रवाना

Assembly elections: First phase of home voting begins, polling party leaves - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। चुनाव आयोग द्वारा पहली बार शुरू की गयी होम वोटिंग के प्रथम चरण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दल अपने-अपने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार मंगलवार को रवाना किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक) एवं दिव्यांगजन के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गयी है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए मतदान दलों द्वारा प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर वोट एकत्रित करने हेतु प्रथम भ्रमण 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान मतदान दल घर-घर जाकर 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाताओं से वैलेट पेपर के जरिए वोट डलवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के दौरान मतदान दलों के साथ सैक्टर अधिकारी, सुपरवाईजर एवं बीएलओ के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भी साथ रहेगा तथा मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए अस्थाई बूथ बनाकर मतदाताओं को उनके वैलेट पेपर देकर वोट डलवाये जा रहे हैं और वोट डालने के बाद मौके पर ही वैलेट पेपर को मतपेटी में डाला जा रहा है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवायी जा रही है।
2196 मतदाताओं के लिए 99 मतदान दलः
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भरतपुर एवं डीग जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2196 मतदाता होम वोटिंग करेंगे इनमें वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 1646 एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 550 है जिनके लिए 99 मतदान दलों को नियुक्त किया गया है। विधानसभावार ये करेंगे होेम वोटिंगः कामां में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 189 एवं दिव्यांग मतदाता 51 है जिनके लिए 15 मतदान दल, नगर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 145 एवं दिव्यांग मतदाता 46 है जिनके लिए 13 मतदान दल, डीग-कुम्हेर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 336 एवं दिव्यांग मतदाता 98 है जिनके लिए 19 मतदान दल, भरतपुर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 182 एवं दिव्यांग मतदाता 98 है जिनके लिए 14 मतदान दल, नदबई में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 328 एवं दिव्यांग मतदाता 108 है जिनके लिए 14 मतदान दल, वैर में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 231 एवं दिव्यांग मतदाता 47 है जिनके लिए 12 मतदान दल, बयाना में वरिष्ठ नागरिक मतदाता 235 एवं दिव्यांग मतदाता 102 है जिनके लिए 12 मतदान दलों को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Assembly elections: First phase of home voting begins, polling party leaves
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, first phase, home voting, election commission, assembly constituency, polling party, tuesday, respective route chart, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved