भरतपुर। विधानसभा आम चुनाव में नामांकन के अंतिम दिवस भरतपुर-डीग जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के 60 प्रत्याशियों द्वारा 72 नामांकन दाखिल किए गए। कामां विधानसभा क्षेत्र के नामांकन-पत्रों की देर रात तक जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिवस सोमवार को विधानसभा क्षेत्र कामां में 24 ने 28 नामांकन, नगर में 5 ने 6 नामांकन, डीग-कुम्हेर में 2 ने 3 नामांकन, भरतपुर में 8 ने 11 नामांकन, नदबई में 10 ने 11 नामांकन, वैर में 5 ने 7 नामांकन एवं बयाना में 6 अभ्यर्थियों ने 6 नामांकन दाखिल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नगर विधानसभा क्षेत्र में जवाहर सिंह भारतीय जनता पार्टी, डॉ. गोविन्द प्रसाद शर्मा समाजवादी पार्टी एवं निर्दलीय, खुर्शिद अहमद बहुजन समाज पार्टी एवं निर्दलीय, मोहन लाल नागर निर्दलीय, नेमसिंह आजाद समाज पार्टी, राजेन्द्र कुमार शर्मा निर्दलीय, बलवीर कसाना निर्दलीय, वाजिब अली इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी ने नामांकन भरे हैं।
डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में डॉ. शैलेष सिंह- भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय, मुनदेव राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी,
विश्वेन्द्र सिंह- इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी एवं निर्दलीय, हरिओम शर्मा बहुजन समाज पार्टी एवं निर्दलीय, पूनम निर्दलीय, सुरेन्द्र सिंह सिनसिनवार निर्दलीय, हरिशंकर निर्दलीय, राजकुमार निर्दलीय, अन्नू लोक जनशक्ति पार्टी के नामांकन भरे गए हैं।
इसी तरह भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में रामेश्वर निर्दलीय, पूरन सिंह निर्दलीय, सुलभा सिनसिनवार जननायक जनता पार्टी, संजय काशमिरिया अभिनव लोकतंत्र पार्टी, गिरीश कुमार बहुजन समाज पार्टी, रामवीर निर्दलीय, गिरधारी तिवारी निर्दलीय, मोहन सिंह चौधरी जननायक जनता पार्टी, विजय कुमार भारतीय जनता पार्टी, सोहन सिंह लोक जनशक्ति पार्टी, दुष्यंत सिंह निर्दलीय, तपन शर्मा निर्दलीय, विष्णु कुमार निर्दलीय, डॉ सुभाष गर्ग राष्ट्रीय लोकदल ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नदबई विधानसभा क्षेत्र में छतर सिंह सैनी राईट टू रिकॉल दल, सुरजीत सिंह निर्दलीय, तहल सिंह निर्दलीय, खेमकरण सिंह तोली बहुजन समाज पार्टी एवं निर्दलीय, रोहित आम आदमी पार्टी, जगत सिंह भारतीय जनता पार्टी, शिवराम पटेल निर्दलीय, विजय सिंह एएसपी,अशोक कुमार निर्दलीय, समय सिंह समाजवादी पार्टी, पुष्पा आईपीजीपी, जोगिन्दर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी एवं निर्दलीय, जगत पाल सिंह निर्दलीय, सत्येन्द्र सिंह एलजेएसपी एवं निर्दलीय, फतय सिंह ने निर्दलीय नामांकन भरा है।
वैर विधानसभा क्षेत्र में भजनलाल जाटव इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, अमर सिंह भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय,
सुनील कुमार आरएलटीपी एवं निर्दलीय, चिरमोली बहुजन समाज पार्टी, बहादुर सिंह भारतीय जनता पार्टी, कोमल महावर निर्दलीय, देवीसिंह निर्दलीय, चरन दास आम आदमी पार्टी, मुकेश आम आदमी पार्टी, श्याम सुन्दर लोक जनशक्ति पार्टी, समय सिंह निर्दलीय, जीतू कोली निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
बयाना विधानसभा क्षेत्र में मुकेश आम आदमी पार्टी, बच्चू सिंह भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय, अमर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, मदनमोहन बहुजन समाज पार्टी, ऋतु बनावत निर्दलीय, पुरूषोत्तम लाल निर्दलीय, अजय सिंह निर्दलीय, सुदेश कुमारी निर्दलीय, नीतू सेजवाल आरएलटीपी, मुन्नी राम भारतीय युवा जन एकता पार्टी और विजय सिंह ने निर्दलीय फार्म भरा है।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope