भरतपुर। सांसद रंजीता कोली ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर मांग की है कि कई बार इन आर्म्ड फोर्सेज के जवानों की देश की रक्षा करते हुए मृत्यु हो जाती है। लेकिन, उनको शहीद का दर्जा नहीं मिल पाता है। इसलिए आर्म्ड फोर्सेज के जवानों की मृत्यु होने पर उनको शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। रंजीता कोली ने इस संबंध में लोकसभा में सवाल भी लगाए। लेकिन, सदन की कार्यवाही स्थगित होने के कारण उन्हें सवाल पूछने का मौका नहीं मिला। इसलिए उन्होंने रक्षा मंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सांसद रंजीता कोली ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र भरतपुर समेत देश से लाखों जवान आर्मी और आर्म्ड फोर्सेज में देश की सेवा कर रहे हैं। आर्म्ड फोर्स के ये जवान सीमा अथवा संवेदनशील इलाकों में तैनात रहते हैं। कई बार आतंकवादी हमलों और अन्य ऑपरेशन में आर्म्ड फोर्सेज के जवानों की मृत्यु हो जाती है। लेकिन, उनको शहीद का दर्जा नहीं मिल पाता। इसलिए उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। इस दौरान सांसद रंजीता कोली ने राजस्थान में शहीदों की वीरांगनाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर भी चर्चा की।
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित, 215 सांसदों ने किया वोट
संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की हुई शुरुआत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री से भी सवाल पूछने वाले बनो : प्रियंका गांधी
Daily Horoscope