भरतपुर। शहर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिला एवं बाल विकास विभाग की अलग-अलग टीमों ने निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्रों पर अव्यवस्थाएं पाई गई। निरीक्षण के दौरान विकास नगर वार्ड-42 का केन्द्र समय पर नहीं खुला तो वहीं वार्ड-35 में केन्द्र पर सहायिका दीपा कुमारी बिना सूचना के केन्द्र से अनुपस्थित मिली। जिस पर विभाग की टीम ने इनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा वार्ड-24 के केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चन्द्रकला व सहयोगिनी संगीता सर्वे के नाम पर केन्द्र पर नहीं पाई गई। बाद मे कुछ देर बाद केन्द्र पर पहुंची। सीडीपीओ श्याम प्रकाश चौधरी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय पर खुलने व बंद होने एवं सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पाठशालाएं बनाने के अभियान को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीमें भेजी गई थी। उन्होने बराखुर, मडरपुर, हथैनी सहित ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों का अवलोकन किया। भरतपुर शहर में बनाई गई एक टीम ने जितेन्द्र विकास नगर आंगनबाडी केन्द्र पर सवा आठ बजे तक बंद पाए जाने पर कार्रवाई की और उन्हें विभागीय नोटिस एवं कार्रवाई भी करने की बात कही। इस क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षक लता सक्सैना ने बताया कि विकास नगर के केन्द्र की शिकायतें पहले से विभाग के पास विचाराधीन है। इस केन्द्र की कार्यकर्ता चन्द्रवती, सहयोगिनी कमलेश व सहायक मंजू दूसरे वार्डों की होने के कारण केन्द्र पर अक्सर देर से पहुंचती है। सीडीपीओ श्याम चौधरी ने बताया कि विभाग की टीम में शामिल धर्मेन्द्र कुमार ने वार्ड-35 का 8 बजकर 45 मिन्ट पर अवलोकन किया, जहां पर कार्यकर्ता संजू सिंघल और बच्चे पाए गए, लेकिन सहायिका दीपा कुमारी अनुपस्थित मिली, जिसकी अनुपस्थिति रजिस्टर में दर्ज की गई। इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वार्ड - 34 में कार्यकर्ता आशा देवी, वार्ड-25 में पुष्पा सादवाली, वार्ड-24 में सीमा देवी व वार्ड-20 की कार्यर्ता मालती के केन्द्र सही तरह से संचालित पाए गए। वार्ड - 24 के गोलबाग रोड स्थित केन्द्र पर कार्यकर्ता चन्द्रकला व सहयोगिनी संगीता सर्वे के नाम पर केन्द्र से नदारत मिली जब कि नियम के अनुसार सर्वे का कार्य मीटिंग या अन्य विभागीय केन्द्र बन्द होने के बाद किए जाते हैं। सीडीपीओ ने बताया कि अपने कार्य में लापरवाही बरतने के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मुंबई पुलिस ने गुजरात में ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 1,026 करोड़ की ड्रग्स जब्त
आईटीबीपी बस दुर्घटना में 7 सुरक्षाकर्मी की मौत, 32 घायल
नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 31 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ, मंत्रियों के विभागों की देखें लिस्ट
Daily Horoscope