भरतपुर। शहर की एक निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामना आया है। जानकारी के अनुसार 22 महीने के बच्चे को हर्निया के ऑपरेशन के लिए अस्पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि हैवी डोज का इंजेक्शन लगने के चलते बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिवार के लोगों को जैसे ही इस बात की खबर लगी तो गुसाए परिजनों ने अस्पताल के शीशे तोड़े किया हंगामा। हंगामे की सूचना पर थाना मथुरा गेट प्रभारी करण सिंह राठौड़ पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है और पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने सुबह ही बच्चे को हर्निया के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिवार कोथरा (मथुरा) का रहने वाला है और वो अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope