• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर के औद्योगिक विकास के लिए सभी संस्थाएं सहभागिता में आगे आएंः जिला कलेक्टर

All the organizations should come forward in participation for the industrial development of Bharatpur: District Collector - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिये सभी संस्थाएं समन्वय से कार्य कर उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करते हुए सहभागी बनें। उन्होंने उद्यमियों को जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के सुदृढीकरण के लिये भामाशाह के रूप में आगे आने का आव्हान किया।

जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की शिकायत निवरण समिति एवं सीएसआर समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास से ही रोजगार के साथ जिले के विकास को गति मिलेगी इसके लिए उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाऐं पारदर्शिता से समय पर मिलें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिये अनुकूल वातावरण बनाने के लिये औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाओं के साथ ही समस्याओं का समय पर निराकरण किया जाये। उन्होंने ब्रज औद्योगिक क्षेत्र में सडक, विद्युत, पेयजल से संबंधित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करते हुये जल निकासी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने आरबीएम से रीको के बीच निर्माणाधीन आरओबी 38 के निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्ग को गुणवत्ता के साथ तैयार कर आगामी सात दिवस में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बयाना लघुउद्योग महासंघ द्वारा भागीदार फर्म पंजीयन में प्रक्रिया सरलीकरण से संबंधित सुझाव पर प्रस्ताव संबंधित विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि टीटी जेड क्षेत्र से संबंधित प्रकरण में अपना पक्ष रखने के लिए समिति में स्थानीय औद्योगिक संघ को भी सदस्य के लिये सक्षम स्तर पर पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने रीको क्षेत्र में सडक एवं नाली निर्माण के कार्यों को गुणवत्ता से कराते हुये संबंधित औद्योगिक इकाईयों से समन्वय कर निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्ग के बारे में सूचना देने के निर्देश दिए।
औद्योगिक संगठनों द्वारा जिले को यमुना एक्सप्रेस-वे मथुरा हाईवे से सीधा जोडने के प्रस्ताव को सरकार तक भिजवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने भरतपुर संभाग में कर्मचारी राज्यबीमा ईएसआई चिकित्सालय की स्थापना के प्रस्ताव भिजवाने, कृषि प्रसंस्करण प्रोत्साहन नीति के लम्बित प्रस्तावों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने जिले के औद्योगिक संगठनों, होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आव्हान किया कि सीएसआर के तहत जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में क्षतिग्रस्त कक्षा कक्ष के मरम्मत कार्य के लिये आगे आयें। जिले में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिये भामाशाह के रूप में उद्यमी व प्रबुद्ध नागरिक आगे आयेंगे तो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में भरतपुर आगे बढेगा।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीएम गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको एनसी वर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी राधेश्याम गोयल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राहुल बंसल, दीनदयाल सिंघल, विनीत अग्रवाल, मोहन बंसल, बनवाली लाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-All the organizations should come forward in participation for the industrial development of Bharatpur: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, qamar chaudhary, district collector, industrial development, entrepreneurs, bhamashah, educational institutions, public-private partnership, local governance, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved