• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर व्यापार महासंघ का स्नेह मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजितसमस्याओं के समाधान के लिये एकजुट होने की जरूरत - डॉ. गर्ग

Affection meeting and oath taking ceremony of Bharatpur trade federation organized Need to unite to solve problems - Dr. Garg - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर 13 दिसम्बर। भरतपुर व्यापार महासंघ के स्नेह मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि व्यापारियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये एकजुट होना होगा और विकास कार्यों में सहभागी बनना होगा। उन्होंने कहा कि भरतपुर शहर में अपराधों के नियंत्रण के लिये सीसीटीवी लगवाने के प्रयास किये जा रहे हैं इसके अलावा जिले की सीमाओं पर निगरानी रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं।
डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर शहर में व्यापारियों के संस्थानों के पास वाईफाई पद्वति पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की योजना तैयार की है जिसके तहत वाईफाई का कनेक्शन स्वयं व्यापारियों को लेना होगा । उन्होंने बताया कि भरतपुर जिले को एनसीआर से मुक्त कराने के प्रयास किये जा रहे है ताकि व्यापारियों एवं आमजन को हो रही समस्याओं का निदान हो सके। उन्होंने बताया कि आगरा रोड से मथुरा रोड को जोडने के लिये 200 फीट चौडा बाईपास बनवाने का प्रस्ताव है जिसका कार्य भी आगामी माहों में शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में अनेक चुनौतियां आती हैं लेकिन आम लोगों के सहयोग से इन चुनौतियों को पार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने भरतपुर को सर्वाधिक बजट दिया है जिसके द्वारा 378 करोड रूपये का ड्रेनेज सिस्टम , 96 करोड रूपये की लागत से आरबीएम चिकित्सालय में सुपर स्पेशिलिटी विंग का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर बनाने के लिये भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भिजवा दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि आगामी तीन माहों में शहर की सभी सडकों के निर्माण का कार्य पूरा हो जायेगा।
समारोह में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि सभी व्यापारी सौहार्द बनाये रखें और उनकी समस्याओं का जिला प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने व्यापारियों को देश व दुनिया की अर्थव्यवस्था की मुख्य कडी बताते हुये कहा कि व्यापारियों को अपनी मांगों के लिये विश्वसनियता कायम कर संघर्ष करना चाहिये। समारोह में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, नवीन पराशर , धर्मेन्द्र शर्मा , अनुराग गर्ग , सीए अतुल मित्तल, पार्षद सतीश सोगरवाल ने भी अपने विचार किये ।
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने संगठन के अध्यक्ष भगवानदास बंसल एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई और कहा कि वे संगठन हित में कार्य करें। इस अवसर पर राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य दामोदर लाल गर्ग , उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग पार्षद संजय शुक्ला, मुकेश , दाउदयाल एवं दलवीर सिंह , बृजेश अग्रवाल, रघुवीर सिंह टुंडा, मोहनलाल मित्तल, जीतराम शर्मा, जितेन्द्र गोयल सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
डॉ. गर्ग ने सामूहिक विवाह के जोडों को दिया आर्शीवाद
श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा मंगलवार को बाबा मैरिज होम में आयोजित हुये 7 जोडों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री ने नवविवाहित जोडों को आर्शीवाद देते हुये सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने बांके बिहारी समिति द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों के प्रति साधुवाद देते हुये कहा कि निश्चय ही ऐसे कार्र्याें के माध्यम से गरीब लोगों को राहत मिलती है। उन्होंने सभी लोगों से सकारात्मक सोच के साथ भरतपुर के विकास के कार्यों में सहभागी बनने का आव्हान भी किया। प्रारम्भ में समिति के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका ने समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Affection meeting and oath taking ceremony of Bharatpur trade federation organized Need to unite to solve problems - Dr. Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, trade, federation, dr subhash garg, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved