रूपवास। कस्बे के मेला मैदान के पास स्थित पंचायत समिति सभागार में अभिभाषक संघ की बैठक एडीजे प्रशांत शर्मा के मुख्यातिथ्य में आयोजित की गई। इस अवसर पर एडीजे प्रशांत शर्मा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बार व बैंच एक दूसरे से आपसी सामंजस्य से पक्षकारों को शीघ्रता से न्याय मिल सके इस प्रयास को करते रहना चाहिए। इसके लिए शीघ्र न्याय के सिद्धांत की पालना करनी होगी। बैठक में नव पद स्थापित एडीजे प्रशांत शर्मा का अधिवक्ताओं ने साफा बांध कर स्वागत किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में संघ अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर दयाल शर्मा, अवधेश गोयल, केके शर्मा, शिवचरन लाल, नैमीचंद शर्मा, जयप्रकाश पाराशर, हरदौल सिंह, सोबरन सिंह, डूंगर सहाय शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, जीतेन्द्र परमार, मुकुल परमार, अशोक भातरा, हरवीर सिंह, ताराचंद शर्मा, मौहन लाल शर्मा, पंकज सरस, हीरा सिंह, ओंकार सिंह, धीरज शुक्ला, राजेश पक्षांदरा, बीरेंद्र अंवेश, संतोष शर्मा, ललित मोहन शर्मा, अमृत लाल, रामनरेश, बंटी राम, नीरज राजावत, नरेन्द्र सिंह, नवीन परमार, राधेलाल शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, राजीव शर्मा, रनवीर सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पीएम मोदी से मिले पैरालंपिक खिलाड़ी, 2028 में 40 से अधिक पदकों की जताई उम्मीद
यूपी विधानसभा उपचुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के जिलों में किया बदलाव
Daily Horoscope