• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एडवोकेट मदेरणा बार एसोसिएशन भरतपुर अध्यक्ष निर्वाचित हुए

Advocate Maderna Bar Association elected Bharatpur President - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। बार एसोसिएशन भरतपुर में सोमवार को वर्ष 2019-20 के लिए विभिन्न पदों पर मतदान हुआ। मतगणना में माधोंसिंह मदेरणा एडवोकेट को सर्वाधिक 311 मत प्राप्त होने पर उन्हें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।

उपाध्यक्ष पद पर पूरनसिंह, महासचिव पद पर तपन बंसल, कोषाध्यक्ष पद पर महेश शर्मा निर्वाचित हुए जबकि पुस्तकालया सचिव पद पर मनोजकुमार शर्मा एवं संयुक्त सचिव पद पर जगदीश कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। इस चुनाव को लेकर बार परिसर में वकीलों में उत्साह था। चुनाव के दौरान पुलिस के सुरक्षा प्रबंध भी किये गये।

बार एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र सिंह पोसवाल गुर्जर एडवोकेट ने बताया कि इस बार चुनाव में नोटा का प्रयोग किया गया। चुनावों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए माधोंसिंह मदेरणा ने 311 मत, मुकेश चंद शर्मा खौंखर ने 154 मत, नीतू सिंह ने 11 मत एवं यशवंत सिंह ने 290 मत प्राप्त किए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर पूरनसिंह निर्वाचित घोषित किए गए। पूरन सिंह ने 416 मत एवं संदीप शर्मा ने 320 मत प्राप्त किए।

महासचिव पद पर तपन बंसल निर्वाचित हुए। धर्मेंद्र महेंद्र कुमार ने 228 मत, इंद्रपाल सिंह ने 219 मत एवं तपन बंसल ने 303 मत प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष पद पर महेश शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया। बृजेश कुमार कैन ने 228 मत जबकि महेश शर्मा ने 488 मत प्राप्त किए। संयुक्त सचिव पद पर जगदीश कुमार एडवोकेट को व पुस्तकालय सचिव पद पर मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि बार के कुल 970 मतदाताओं में से 775 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान स्थल पर 5 मतदान केंद्र बनाए गए। सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र सिंह गुर्जर एडवोकेट ने फूल माला पहना कर मिठाई खिला कर स्वागत किया। स्वागत के बाद प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान किए गए साथ ही पोलिंग स्थल पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं सभी सहयोगियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

मतदान स्थल पर सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में आरके सिंह, उत्तम शर्मा, सुबोध चंसौरिया, डोरी लाल बघेल, भोला सिंह, राघवेंद्र परिहार, जितेंद्र गुर्जर, रमेश चंद्र वमार्, मनमोहन सिंह, राजवीर सिंह, प्रदीप बिष्ट, राजेश पचैरी, जीतसिंह मीणा, जसवंत गुप्ता, मनोज शर्मा रुदावल, मनजीत सिंह, मनीष मावइ, नरेश सेन, मोहन सिंह राणा, गोविंद सिंह गुर्जर,अमित शर्मा, भरत सिंह अंधाना, राजेश कुमार शर्मा के अलावा बार के कार्यालय प्रभारी महेश चंद सोनी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Advocate Maderna Bar Association elected Bharatpur President
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: madhesinh maderna advocate, chairman, elected, bar association, bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved