भरतपुर। भरतपुर जिले में हलैना पुलिस व क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में 1 साल से वांछित 5 हजार रूपये के ईनामी आरोपी रविन्द्र उर्फ रम्भो सैनी पुत्र होती लाल (25) निवासी तरोडर थाना जनूथर जिला डीग को थाना सांगानेर सदर के गांव श्रीराम की नांगल से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि एक साल पहले थाना हलैना में आरोपी रविन्द्र उर्फ रम्भो के विरुद्ध नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के वक्त से फरार आरोपी की तलाश के लिए उनके कार्यालय से 5000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना व वृत्ताधिकारी भुसावर धर्मेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी विजेन्द्र मय क्यूआरटी टीम द्वारा शुक्रवार को आरोपी रविन्द्र उर्फ रम्भो सैनी को थाना सांगानेर सदर के गांव श्रीराम की नांगल से दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। जो गांव श्रीराम में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था। इस कार्रवाई में क्यूआरटी के हेड कांस्टेबल अतुल शर्मा की विशेष भूमिका रही।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना कोतवाली बयाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्रसिंह भाटी व सीओ अमर सिंह मीना के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूलाल मय गठित टीम द्वारा गुरुवार को पोक्सो एक्ट में अपहरण कर दुष्कर्म के मामले का आरोपी ममित कुमार धाकड़ पुत्र कुमर सिंह उम्र 18 साल 6 माह निवासी नगला तिरखा थाना सदर बयाना को गिरफतार किया है। 12 नवम्बर 2024 को नाबालिग के पिता ने आरोपी ममित कुमार धाकड व 2-3 जनों के विरूद्व उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर अपहरण कर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का एक मामला थाना कोतवाली बयाना पर पंजीबद्व कराया था। थानाधिकारी बाबूलाल मय टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अनुसंधान के दौरान मामले के नामजद आरोपी ममित कुमार को गिरफतार किया गया है।
महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू , मौके पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी ने भी ली जानकारी
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में वीआईपी लोगों को महत्व देने पर उठाए सवाल
सैफ पर हमला : चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी शहजाद, नहीं पता था किसी फिल्म स्टार का घर है
Daily Horoscope