|
भरतपुर। मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बदमाशों को हथियार उपलब्ध करवाता था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसे यह पता लगाया जा सके की वह हथियार कहां से लेकर आता था और, किन लोगों को बेचता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया की 23 जनवरी को मथुरा गेट थाना पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी की जाटौली घना रोड़ की तरफ से एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे में कुछ लेकर आ रहा है। जिसमें हथियार हो सकते हैं। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस का जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा। व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ा।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हीरा सिंह निवासी बीनारायण गेट थाना मथुरा गेट होना बताया। आरोपी के प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली गई तो, उसमें से 1 पौना, 2 कट्टे, 22 जिंदा कारतूस, 23 खाली कारतूस मिले। आरोपी ने पूछताछ में बताया की वह अपराधियों को हथियार उपलब्ध करवाता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope