-जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में मांगी घूस ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। भरतपुर के हलैना कस्बे में हल्का पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रेप किया गया है। अभी ACB की कार्रवाई जारी है। पटवारी ने एक व्यक्ति से जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में 3 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद वह 20 हजार रुपये की डिमांड और कर रहा था। परिवादी ने परेशान होकर 10 दिन पहले ACB में शिकायत की और मंगलवार को उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप कर लिया गया।
परिवादी गिरधारी ने बताया कि उसने हाइवे पर जमीन खरीदी थी। जब उसने रजिस्ट्री करवाई तो उसके लिए पटवारी जगमोहन ने गिरधारी से 22 हजार रुपये ले लिए। अब गिरधारी जमीन का नामांतरण खुलवाना चाहता था। नामांतरण खोलने के लिए पटवारी ने फिर से 3 हजार रुपये की डिमांड की। इसके अलावा पटवारी ने 20 हजार रुपये और मांगे। पटवारी से परेशान होकर परिवादी गिरधारी ने 10 दिन पहले भरतपुर ACB ने शिकायत की, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया।
मंगलवार को परिवादी गिरधारी पटवारी जगमोहन को 3 हजार की रिश्वत देने गया तो भरतपुर ACB ने उसे ट्रेप कर लिया। फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope