भरतपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आरबीएम अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। क्योंकि उन्हें कॉलेज परिसर से हटाकर जबरन अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस की धक्कामुक्की से कई छात्रों के कपड़े तक फट गए। इस पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि शहर के एमएसजे कॉलेज में 2 दिन से धरने पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रसंघ अध्यक्ष पवन चिकसाना को कॉलेज में फंक्शन कराने को लेकर कॉलेज प्रशासन ने स्वीकृति नहीं दी थी। इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठा हुए था। शनिवार को वहां काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पहुंची।
उन्होंने पहले उसे भूख हड़ताल खत्म करने के लिए समझाया। लेकिन जब प्रशासन भूख हड़ताल खत्म कराने में सफल नहीं हुआ तो मीडिया कर्मियों के वहां से हटते ही पुलिस प्रशासन इन्हें जबरदस्ती उठाकर आरबीएम अस्पताल ले आया। यहां पर ये लोग अस्पताल के गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी और भाजपा नेता अरविंद पाल सिंह सहित कई नेता भी वहां पहुंच गए। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह शांति प्रिय आंदोलन कर रहे युवाओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है।
भाजपा देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर करेगी विस्तारकों की तैनाती, सुनील बंसल के नेतृत्व में बनाई कमेटी
अपने नेताओं की गिरफ्तारी से भड़के विहिप ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope