• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भूमि अवाप्ति से संबंधित दस्तावेज जमा कराने के लिए 1 नवम्बर को लगेगा विशेष कैम्प

A special camp will be organised on November 1 for submission of documents related to land acquisition. - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन अधिनियम, 2013 के अंतर्गत भरतपुर उपखण्ड के ग्राम जघीना व तौंगा स्थित एलसी-246 परियोजना में भूमि अवाप्ति से संबंधित प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

भूमि अवाप्ति अधिकारी भारती गुप्ता ने बताया कि एलसी-246 परियोजना में भूमि अधिग्रहण कार्यवाही हेतु प्राधिकृत किया गया है। परियोजना से संबंधित हितबद्ध खातेदारों को उनकी अवाप्त भूमि के मुआवजा राशि वितरण के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। परंतु कुछ खातेदारों द्वारा आवश्यक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण अब यह निर्णय लिया गया है कि 1 नवम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत जघीना में कैम्प आयोजित किया जाएगा। संबंधित खातेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रूप से लेकर आएं, ताकि मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जा सके। यह लाने हैं दस्तावेजः भूमि अवाप्ति अधिकारी ने बताया कि मुआवजा राशि प्राप्त करने हेतु खातेदारों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। पहचान पत्र की प्रमाणित प्रति (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र) बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति (बैंक का नाम, पता, खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड सहित), वर्तमान प्रमाणित जमाबन्दी नकल, पैन कार्ड की फोटो प्रति, शपथ पत्र (फोटोयुक्त एवं नोटरीकृत) जिसमें सभी तथ्यात्मक सूचनाएं दी गई हों एवं कब्जा हस्तांतरण प्रपत्र। उन्होंने समस्त हितबद्ध खातेदारों से अपील है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर स्थल पर उपस्थित होकर अपने दस्तावेज प्रस्तुत करें, जिससे मुआवजा वितरण की प्रक्रिया समय पर संपन्न की जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A special camp will be organised on November 1 for submission of documents related to land acquisition.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, special camp, district collector instructions, land acquisition procedures completion, jaghina, tonga villages, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved