भरतपुर। भरतपुर में शहर के लक्ष्मण मंदिर चौक पर बांग्लादेशी हिन्दू बचाओ समिति के तत्वाधान में सर्व समाज का विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ। इस धरने प्रदर्शन में विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में हिन्दू संगठनों ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज कराई। इस मौके पर वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों को लेकर बढते तनाव के बीच हिंदू समुदाय के एक प्रमुख और धार्मिक अल्पसंख्यक नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार करने की घटना की कडे शब्दों में निन्दा की। विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त सेवा प्रमुख नरेश खंडेलवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों का हनन हो रहा है। वहां के हिन्दू मंदिरों, मूर्तियों और पूजा स्थलों को तोडा जा रहा है और हिंदू परिवारों पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। इसकी कडी निंदा की जाती है। धरना प्रदर्शन में महेन्द्र सिंह मग्गो, अनिल भारद्वाज, चरनजीत सिंह भाटिया, नरेश खण्डेलवाल, रोहित महाराज, बृजेश अग्रवाल, आलोक शर्मा, प्रेम सिंह कुन्तल, श्याम सुन्दर गौड, शिवानी दायमा, सहित काफी संख्या में वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचारों की कडी निन्दा करते हुए जल्द कार्यवाही की मांग करते अत्याचारों पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब दिल्ली- जयपुर हाइवे पर कैमिकल टैंकर में लगी आग, ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान
हरियाणा में खुले स्कूल, अंबाला- कुरुक्षेत्र में पढ़ाई पर क्यों लगी ब्रेक? जानिए...
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर के राष्ट्रपति से की मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों पर की चर्चा
Daily Horoscope