• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बयाना में कांग्रेस की बैठक आयोजित, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना ।

A Congress meeting was held in Bayana, sharply criticizing the BJP government. - Bharatpur News in Hindi

बयाना। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बयाना के तत्वावधान में मंगलवार को प्रेम पैलेस मैरिज गार्डन में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस बैठक में भरतपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सूपा, हिमाचल सरकार में राज्य मंत्री केवल सिंह पठानिया (कार्यक्रम पर्यवेक्षक), भरतपुर सांसद संजना जाटव, पूर्व विधायक अमरसिंह जाटव, पीसीसी पर्यवेक्षक हर्षा यादव, सहप्रभारी योगेश महता और मोहन डागर मौजूद रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने स्पष्ट किया कि जिले का अध्यक्ष कार्यकर्ताओं की भावना और समर्पण को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा। संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की अपील भी की गई।
इस दौरान भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नेताओं ने कहा कि राजस्थान में किसान, मजदूर और दलित वर्ग बेहद परेशान हैं। चिकित्सा सुविधाओं की हालत गंभीर बनी हुई है — खांसी की सिरप पीने से लोगों की जान जा रही है और एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान भी मौतें हो रही हैं। इससे यह साफ होता है कि भाजपा सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहाहै, जिससे वे हताश हैं। वहीं, बारिश के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन सरकार की ओर से मुआवजे का कोई प्रबंध नहीं किया गया है।
नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में पुलिस आम जनता को परेशान कर रही है, और पूरे प्रदेश में जनता इस सरकार से ऊब चुकी है। आने वाले चुनावों में इसका जवाब जरूर दिया जाएगा।
बैठक में संगठन को सक्रिय करने, बूथ स्तर पर मजबूती लाने और आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A Congress meeting was held in Bayana, sharply criticizing the BJP government.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bayana, bharatpur, dinesh soopa, himachal pradesh government minister kewal singh pathania, mp sanjana jatav\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved