भरतपुर। युवा बोर्ड राजस्थान के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री संदीप यादव ने कहा कि एक युवा एक पौधा के तहत राज्य में 8 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राजस्थान युवा बोर्ड के द्वारा मनाई जा रही हरित क्रान्ति के
मद्देनजर यह लक्ष्य रखा गया है। इसी कडी़ में भरतपुर के
लोहागढ स्टेडियम में उनके द्वारा एक पौघा लगाया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यादव भरतपुर के
लोहागढ स्टेडियम में बैडमिण्टन प्रतियोगिता के समापन समारोह में आए थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर की प्रतिभाएं पूरे राज्य में नाम कमा रही हैं। उन्होेंने खिलाड़ियों को दिल लगाकर खेलने को कहा।
इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री शिवराज तमरौली, युवा मोर्चा के महामंत्री जगत सिंह गुर्जर, जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच, राजस्थान केसरी हाथी पहलवान आदि मौजूद रहे। बैडमिण्टन संघ के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
भारत की थोक मुद्रास्फीति सितंबर में 1.84 प्रतिशत रही
Daily Horoscope