भरतपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अधिग्रहीत की गई लोक परिवहन बसों में से 56 बसों को जिला प्रशासन ने एक दिन के लिए अधिग्रहण से मुक्त किया है। क्योंकि गुरुवार को देवउठनी एकादशी का जबरदस्त सावा होने और प्री-बुकिंग होने के कारण इन बसों को बारात को गंतव्य स्थान पर छोड़कर आना है।
इससे पहले राजस्थान लोक परिवहन बस संचालकों की मांगों और समस्याओं को लेकर जिला संयोजक एवं बस यूनियन के प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट दीपक मुदगल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर लोक बंधु और एसपी मृदुल कच्छावा से मिला था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बस संचालकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा से बात करके 56 बसों को 23 नवंबर, 2023 को प्रातः 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक अधिग्रहण से मुक्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद इन बसों को पुनः अधिगग्रहीत कर लिया जाएगा। इसके लिए बस संचालकों ने एडवोकेट दीपक मुदगल, जिला कलेक्टर लोक बंधु, एसपी मृदुल कच्छावा और जिला परिवहन अधिदारी जगदीश बैरवा का आभार जताया है।
लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, 'संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ'
केंद्र ने राज्यों को विशेष सहायता के रूप में 50,571 करोड़ रुपये किए जारी
यूक्रेन के साथ अमेरिका, वाशिंगटन की कीव को 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा
Daily Horoscope