भरतपुर। भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 5 बाइक चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 7 बाइक जब्त की गई हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिससे उनकी गैंग में शामिल और भी बाइक चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मथुरा गेट थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों को देखते हुए। एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद जिन इलाकों से बाइक चोरी हो रहीं थी। उन इलाकों में लगातार नजर बनाई गई। जिसके बाद आज 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से 7 बाइक भी बरामद कर ली गई।
पूछताछ में आरोपियों में बताया कि वह मास्टर चाबी का उपयोग कर बाइक के लॉक खोलते हैं। पुलिस ने मास्टर चाबी को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से और भी बाइक बरामद की संभावना है।
आरोपियों ने अपना नाम मोहन निवासी हेलक थाना कुम्हेर, महेश निवासी सेह थाना कुम्हेर लक्ष्मीकांत निवासी कंचनपुरा थाना कुम्हेर, हरकेश निवासी सरमथुरा जिला धौलपुर, पंकज निवासी नाहर गंज मोहल्ला थाना कुम्हेर होना बताया है।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope