भरतपुर। शहर के नेशनल हाईवे स्थित लटूरिया वाले हनुमान मंदिर के पास तीन बड़े-बड़े अजगर तेज धूप निकलते ही धूप को सेखने के लिए बाहर निकल आए और खेतों में 2 घंटे तक तीनों अजगर धूप सेकते रहे। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने जब अजगरों को धूप सेखाते हुए देखा तो अन्य लोग भी वहां पर रुक गए और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीन अजगरों में से एक अजगर करीब 10 फुट का था और दो सात-सात फुट के अजगर थे जब लोगों की ज्यादा भीड़ जमा होने लग गई तो अजगर लोगों का शोर सुनकर वहां से चले गए ।अजगर बहुत लंबे थे इसलिए लोग फोटो सेल्फी लेने में लग गए। लटूरिया वाले हनुमान मंदिर के आसपास काफी जंगल है और बगल में ही नेशनल केवलादेव पार्क होने के चलते इस क्षेत्र में कभी-कभी अजगर बाहर निकाल कर आ जाते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
भारत की थोक मुद्रास्फीति सितंबर में 1.84 प्रतिशत रही
Daily Horoscope