• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

RSS के प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

20 days RSS training camp starts in Bharatpur - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ रविवार को डा. नरपत सिंह शेखावत प्रशिक्षण प्रभारी, सरबजीत सिंह छाबडा, विनोद मैलाना शारीरिक एवं पर्यावरण प्रभारी ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। यह 20 दिवसीय प्रशिक्षण लोहागढ़ स्टेडियम के पीछे केशव विद्या मंदिर में प्रारंभ हुआ। इसमें वर्ग कार्यवाह, मुख्य शिक्षक एवं शिक्षकों की जानकारी दी जाएगी।

वर्ग कार्यवाह जोधपुर के महेंद्र कुमार को बनाया गया है। इसके अलावा दो मुख्य शिक्षक तथा 20 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। ये भी तृतीय वर्ष शिक्षित और विषय विशेषज्ञ हैं। शिविर में वरिष्ठ प्रचारक दुर्गादास, शिवलहरी, महेन्द्र सिंह मग्गो विभाग प्रमुख, डा. मानवेन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी, निम्बा राम मौजूद रहे। शिविर में प्रतिदिन 15 घंटे का प्रशिक्षण आरएसएस के कार्यकर्ताओं को कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है। दिनचर्या सुबह 4.30 बजे से रात 10.30 बजे तक रहेगी। इस दौरान तैयार होने, नाश्ता, भोजन एवं दोपहर विश्राम के लिए 3 घंटे मिलेंगे। बाकी 15 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें सुबह-शाम शाखा लगेगी। ढाई घंटे तथा शाम को डेढ़ घंटे की लगेगी। नियुद्ध, योग चाप, दंड, योग व्यायामआदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रमुख सरंसघ चालक मोहन भागवत आरएसएस के द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर में कार्यक्रम में भाग लेंगे। भरतपुर में इस वर्ग में 18 मई से 21 मई तक सरसंघचालक मोहन भागवत का प्रवास रहेगा। भरतपुर में आरएसएस की ओर से पहली बार द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा वर्ग 20 दिन की अवधि का पूर्ण आवासीय होता है। वर्ग में प्रान्त, क्षेत्र व अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन होता है।
राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ की ओर भरतपुर में आयोजित शिविर में नया प्रयोग करने जा रहा है। शिविर में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भोजनालय व्यवस्था नहीं की गई है, वरन कार्यकर्ताओं के घरों से भोजन मंगाया जाएगा। यानी सुबह और शाम कार्यकर्ताओं अथवा संघ समर्थित लोगों के घरों से भोजन के पैकेट एकत्रित किए जाएंगे। इसके लिए व्यू रचना तैयार की गई है, जिसमें सुबह का भोजन ग्रामीण इलाकों से इकट्ठा किया जाएगा, जबकि शाम का भोजन शहर से। इसमें कोशिश रहेगी कि पिछड़ी बस्तियों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा, जिससे सामाजिक समरसता बढ़े और अन्य लोगों को भी संघ से जोड़ा जा सके। ज्ञात रहे कि अभी तक प्रशिक्षण शिविरों में भोजनालय की व्यवस्था रहती थी, जिसमें कार्यकर्ताओं के लिए दोनों समय का भोजन हलवाइयों द्वारा तैयार किया जाता था, किंतु आरएसएस ने राजस्थान में पहली बार नया प्रयोग करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-20 days RSS training camp starts in Bharatpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rss training camp, bharatpur, 20 days training, may 18 to 21 may, mohan bhagwat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved