भरतपुर। वैर थाने के गांव रायपुर के पास स्थित कृष्णा क्रेसर पर दो जनों की डस्ट में दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर वैर थाना व भुसावर सीओ हलैना पुलिस पहुंची। मृतकों के शवो को लेकर वैर सीएचसी पर लाया गया। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनो को सूचना दे दी गई। परिजनों के आने पर दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वैर पुलिस ने बताया कि रबिबार की शाम यूपी के मथुरा जिले के मगोर्रा निवासी दो जने अपने ट्रेक्टर ट्रोली से बजरी लेने आये शाम को बजरी नही होने पर क्रेसर संचालक ने कहा कि सुबह क्रेसर से बजरी ले जाना और दोनों ट्रेक्टर ट्रोली में ही सो गये। सुबह जे सी बी चालक ने ट्रेक्टर ट्रोली में ध्यान ना देकर जेसीबी के लोडर से डस्ट भरने लग गया। दोनों जेसीबी के लोडर से भरी डस्ट में दब गये ट्रेक्टर ट्रोली भरने पर ट्रेक्टर चालक की तलाश की तो चालक नहीं मिला। संदेह होने पर ट्रेक्टर ट्रोली को खाली कराया तो दोनो ट्रेक्टर ट्रोली में दबे मिले।
मृतक बिजय पाल व विष्णु जाट हैं। दोनो एक ही गांव मगोर्रा के रहने वाले है मृतक के परिजनो की ओर से क्रेसर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope