भरतपुर। डॉक्टर एच. एन. शर्मा कैंपस वासन गेट पर सेवा भारती समिति द्वारा बुधवार को लगाए गए कैंप की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक भागीरथ सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश सराफ द्वारा की गई।
कैंप में डॉ. सचिन पचौरी जी द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। जिसमें उन्होंने बीएमडी की नि:शुल्क जांच व अन्य जांच भी कराई गई। जिनमें से ज्यादातर मरीजों को ऑस्टियोपोरोसिस निकला यानी हड्डियों में कैल्शियम की बहुत कमी होना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉक्टर पचौरी का कहना है कि जिन महिलाओं के महामारी बंद हो चुकी है। उसके बाद उनमें कैल्शियम की कमी अधिकतर हो ही जाती है ऐसे में महिलाओं को अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उनको अपने भोजन में पौष्टिक आहार जैसे दूध पनीर अंडा हरी सब्जी आदि का सेवन करना चाहिए और हल्की-हल्की धूप लेनी चाहिए। धूप विटामिन डी का एक बहुत अच्छा साधन होता है।
जिस तरह मौसम बदल रहा है सर्दियों बढ़ रही है उसमें यदि दर्द होता है तो फिजियोथैरेपी करना एक सही विकल्प रहता है! शिविर में विजय सिंह, रिषभ बंसल काजलवाला, नरेश जाटव पार्षद, त्रिलोक जग्गी, मनीषा, कृष्ण ठाकुर, प्रिंस, पवन, छुट्टन आदि ने सहयोग प्रदान किया।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope