भरतपुर। जिले में ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को एक बार फिर दो युवकों ने एक महिला को मंदिर में रुपए दान करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता ने कोतवाली थाना में अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस तरह की घटना काफी समय से हो रही है लेकिन अभी तक पुलिस अपराधियों को पकडऩे में सफल नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार भरतपुर के बासन गेट निवासी महिला ऊषा रानी पत्नी मानसिंह अपने घर से दूध लेने जा रही थी। तभी रास्ते में उसे दो युवक उसे मिले। उन्होंने महिला से किसी मंदिर का पता पूछा। महिला ने अपने घर के पास ही एक मंदिर होने की बात बताई। इस पर दोनों युवको ने मंदिर में गुप्त दान करने की बात कही और कहा कि उन्हें किसी महिला के हाथ से ही दान करवाना है। महिला को अपनी मां समान बताने व चरण स्पर्श करने पर ऊषा उनके बहकावे में आ गई और दोनों युवकों के साथ मंदिर में चली गई। वहां युवक एक युवक ने अपनी जेब से 5 हजार रुपए निकाले और एक रूमाल में रखे।
इसके बाद उन्होंने महिला से रुपयों पर सोने की वस्तु का स्पर्श करने की बात कही। जब महिला ने अपने सोने के कड़ों से रुपयों को छुआ तो उन युवकों ने कड़े उतारकर रूमाल में रखकर कुछ मंत्र पढऩे के बाद दान करने की बात कही। महिला उनकी बातों में आ गई और कड़े उनके रूमाल में रख दिए। जिस पर युवकों ने महिला से मंत्र पढ़वाए और रूमाल वहीं रख दिया और कहा कि अगरबत्ती लाकर कुछ पूजा करेंगे। दोनों युवक अगरबत्ती लाने के बहाने वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। महिला को तब कुछ शक हुआ उसने रूमाल देखा तो ना तो उसमें रुपए थे और ना ही सोने के कड़े। इस पर उसने युवकों को बाहर की तरफ देखा और शोर मचाया लेकिन तब तक दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। बाद में महिला ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया।
पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया
पुलिस कर रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दुष्कर्म करने वाले उद्योगपति की तलाश
यूपी के मेरठ में नाले में मिला महिला का सिर कटा शव
Daily Horoscope