भरतपुर । कामां थाना पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान धिलावटी चौकी के पास हरियाणा नंबर की बोलेरो गाड़ी से अलीगढ़ जा रहे अरसद मेव पुत्र पप्पू (21) ओर पप्पू मेव पुत्र मोहम्मद मेव (52) निवासी गांव नरवारी थाना टप्पल जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर 7 लाख 95 हजार 500 रुपए, 4 मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी सेक्स चैट के जरिए ऑनलाइन ठगी किया करते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले में ऑनलाइन साइबर क्राइम एवं एटीएम फ्रॉड से संबंधित घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह व सीओ प्रदीप सिंह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी रामकिशन के नेतृत्व में इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। रविवार को हेड कांस्टेबल राधेश्याम मय टीम ने गश्त के दौरान चौकी धिलावटी पर एक हरियाणा नंबर की संदिग्ध बोलेरो टैक्सी को रोका, जिसमें दो तीन व्यक्ति बैठे हुए थे।
टैक्सी चालक ने पूछताछ में बताया कि उसके गांव टायरा के सारूप मेव ने इन दोनों को भाड़े पर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए भिजवाया है। गाड़ी में बैठे अरशद मेव और पप्पू मेव की तलाशी में 7 लाख 95 हजार 500 रुपए नकद, 4 मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किये गये। इनके पास मिले मोबाइल में इंस्टॉल व्हाट्सएप बिजनेस पर एक लड़की की डीपी लगी हुई है। जिसके जरिए ये अश्लील वीडियो एवं सेक्स चैट कर वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से भारी रकम वसूल करते हैं।
बहन के चरित्र पर शक होने पर भाइयों ने की थी हत्या, दो गिरफ्तार
सस्ती अंग्रेजी शराब को ऊंचे लेवल के बोतलों में पैक कर बेचने वाले 5 गिरफ्तार
डुप्लीकेट सिम कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक खाते से निकाले पैसे, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope