भरतपुर। वाहन चोरी और पुलिस पर फायरिंग के आरोप ने पकडे गए आरोपी द्वारा तस्दीक के लिए ले जाते समय पुलिस जाब्ते के साथ हाथापाई कर भागने के प्रयास के दौरान सुखी नहर में कूदने से चोटिल हो गया। आरोपी को दोबारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार 21 अप्रैल को एसएचओ डीग कोतवाली दौलत कुमार साहू और साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर की टीम द्वारा डीग कस्बे में वाहन चोरी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवक बाइक पटक कर भागने लगे। रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने आरोपी अलीशेर कुरैशी (23) और इरफान निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया था।
रविवार को आरोपी अली शेर को तस्दीक के लिए पुलिस की टीम मौके पर ले जा रही थी। रास्ते में गांव नगला कोकिला में अलीशेर पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर गाड़ी की खिड़की से कूद कोकिला नहर के पुल से नहर में कूद गया। कूदने से पैरों में गंभीर चोट आई जिसे पुलिस टीम ने दोबारा हिरासत में ले लिया। चोटिल अलीशेर को पहले सीएचसी डीग बाद में आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया।
विद्युत ट्रांसफार्मरों से कॉपर वाइंडिंग, आयल व नट बोल्ट की चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ज्वैलरी शोरूम में ध्यान भटका कर चोरी करने वाले गिरोह की चार महिला आरोपी गिरफ्तार
हाईवे पर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope