|
भरतपुर। पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। हरियाणा एसटीएफ गुरुग्राम से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर, चिकसाना पुलिस थाना और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर और एक स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी ली। इस कार्रवाई में, पुलिस ने लगभग 2 करोड़ रुपए की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत का 1996 किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य कंटेनर चालक बाबू सिंह और स्कार्पियो में सवार तीन अन्य तस्कर शामिल हैं। इसके साथ ही, मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एक कंटेनर (HR62A8858) और एक स्कार्पियो गाड़ी (RJ21UE0978) को भी जब्त किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह अभियान भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस के मार्गदर्शन में चलाया गया। 11 मई 2025 को, पुलिस निरीक्षक हनुमान सहाय और उनकी टीम ने गश्त के दौरान हरियाणा एसटीएफ यूनिट गुड़गांव से सूचना मिलने पर नाकाबंदी की। सूचना में बताया गया था कि आगरा की ओर से आ रहा एक कंटेनर, जिसके आगे एक स्कार्पियो चल रही है, मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और स्कार्पियो को रोका, जिसमें रेवंतराम, मुख्तियार और मोहम्मद शरीफ नाम के व्यक्ति सवार थे। इसके बाद, कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें प्लास्टिक के 99 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। पूछताछ में, कंटेनर चालक बाबू सिंह ने बताया कि उसे यह मादक पदार्थ झारखंड से लाने के लिए श्रवण नाम के व्यक्ति ने कहा था, और उसे 50,000 रुपये देने का वादा किया था।
स्कार्पियो में सवार तीनों व्यक्तियों को कंटेनर को एस्कॉर्ट करने और पुलिस से बचाने के लिए 80,000 रुपये मिलने थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और NDPS अधिनियम की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों और स्थानों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में बाबू सिंह पुत्र रूपसिंह, निवासी जावर अजीत नगर, जोधपुर, रेवंत राम पुत्र उम्मेदाराम, निवासी जाखण, फलोदी, मुख्तियार पुत्र अब्दुल, निवासी जाखण, फलोदी, मोहम्मद शरीफ पुत्र लालदीन, निवासी जाखण, फलोदी हैं। इनसे 1996 किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित मूल्य: लगभग 2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा आरोपियों से ₹28,150 रुपए नकद, 5 मोबाइल फोन, 1 कंटेनर और 1 स्कार्पियो भी जब्त की गई है।
रॉयल्टी नाका कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाला 10,000 का इनामी गोगा गिरफ्तार
विदेश भेजने के नाम पर ठगी : दो मामलों में एफआईआर दर्ज, लाखों की चपत
पुलिस का खुलासा: ₹25,000 का इनामी नासिर मेव गिरफ्तार, इंटरस्टेट ठगी गिरोह का भंडाफोड़
Daily Horoscope