• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अवैध खनन माफिया का खेल खत्म: फरार बजरंगा JCB मशीन समेत दबोचा

Illegal mining mafia game is over: absconding Bajranga caught along with JCB machine - Bharatpur News in Hindi

वैर। भरतपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के वैर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत, अवैध खनन के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी बजरंगा (33 वर्षीय, निवासी समोगर, थाना सदर बयाना) को आखिरकार धर दबोचा गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही एक जेसीबी मशीन भी जब्त की है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं को करारा झटका लगा है।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब 28 अप्रैल 2025 को सहायक वनपाल गोपालराम (42 वर्षीय, निवासी बिरैठा, थाना उच्चैन) ने वैर थाने में एक विस्तृत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, खोहरी गुठाकर के वन क्षेत्र में कुछ शातिर अपराधी अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। सहायक वनपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि बजरंगा, बनवारी और लगभग 5-6 अन्य व्यक्तियों द्वारा जेसीबी मशीन का उपयोग कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था।
खनन के बाद, वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर अवैध रूप से खनिज सामग्री का परिवहन कर रहे थे। जब वन विभाग के कर्मचारियों ने इस अवैध गतिविधि को रोकने का प्रयास किया, तो खनन माफियाओं ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज की, बल्कि राजकार्य में बाधा भी पहुंचाई। इतना ही नहीं, वे अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को तेजी से भगाकर मौके से फरार हो गए।
इस गंभीर घटना के बाद, थाना वैर में तुरंत मुकदमा संख्या 119/25, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 189 (2), 132, 303 (2) और राजस्थान अधिनियम 1953 की धारा 30, 33, 41, 42 बन अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया और गहन अनुसंधान शुरू किया गया। सहायक उप-निरीक्षक वीरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी बजरंगा की तलाश तेज कर दी। लगातार निगरानी और सटीक सूचना के आधार पर, पुलिस आखिरकार बजरंगा तक पहुंचने में कामयाब रही।
आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही, अवैध खनन में प्रयोग की गई जेसीबी मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस गिरफ्तारी से अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की सख्ती और अपराधियों के खिलाफ 'आमजन में विश्वास' के नारे को मजबूती मिली है। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है, जिससे इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Illegal mining mafia game is over: absconding Bajranga caught along with JCB machine
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur police, illegal mining, arrest, fugitive, bajranga, jcb machine seized, vanpal, obstruction of duty, fir, rajasthan act, weir police station, \r\n, crime news in hindi, crime news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved