बयाना। गढ़ी बाजना थाना इलाके में 22 दिन पहले अवैध हथियार दिखाकर दो युवकों से बाइक, दो मोबाइल फोन और 10 हजार की नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी धौलपुर के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव मुगलपुरा की खिरकारी निवासी राजेश उर्फ संजय (20) पुत्र लालसिंह गुर्जर और बसई डांग थाना के गांव चचोकर निवासी अंकित गुर्जर (18) पुत्र केदार गुर्जर हैं।
दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पीड़ित परिवादी के सामने शिनाख्त परेड कराई जाएगी। आरोपियों से लूटा गया एक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया है। आरोपियों के तीसरे साथी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों से लूटी गई बाइक, दूसरे मोबाइल और नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गढ़ीबाजना थाना प्रभारी मुकेश गुर्जर ने बताया कि गांव जैसोरा निवासी लक्ष्मण शर्मा पुत्र भगवान दास 10 अगस्त की रात करीब 8.40 बजे अपने पड़ोसी युवक लवकुश पुत्र देवेंद्र के साथ बाइक से जगनेर (यूपी) से अपने गांव जैसोरा आ रहा था। रास्ते में मूसेपुरा मोड़ के पास पीछे से एक दूसरी बाइक पर तीन बदमाश आए और उनकी बाइक को रुकवा लिया। बदमाश अवैध कट्टा दिखाकर जान से मारने का भय दिखाकर उनकी बाइक, दोनों के मोबाइल, 10 हजार की नकदी और आधार कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड आदि दस्तावेज रखा पर्स लूटकर बसेड़ी (धौलपुर) की तरफ भाग गए।
घटना को लेकर पीड़ित लक्ष्मण शर्मा की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। एसएचओ ने बताया कि मामले में तकनीकी आधार पर अनुसंधान करते हुए शनिवार को मामले के दो आरोपियों धौलपुर जिले के मुगलपुरा की खिरकारी निवासी राजेश उर्फ संजय (20) पुत्र लालसिंह गुर्जर और बसई डांग थाना के गांव चचोकर निवासी अंकित गुर्जर (18) पुत्र केदार गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लूट की योजना बनाते दो आदतन बदमाशों को दबोचा, अवैध देशी पिस्टल व 07 जिंदा कारतूस बरामद
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा
Daily Horoscope