भरतपुर। सेवर थाना क्षेत्र के गांव अड्डा में खेत की मेड़ पर लगे पेड़ को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में 7 लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को एसएमएस अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार भरतपुर के सेवर थाना के गांव अड्डा में दो पक्षों में खेत की मेड़ पर लगे पेड़ को लेकर विवाद हो गया। अंधड़ के कारण पेड़ गिर जाने के बाद उसकी लकडिय़ों को लेकर एक पक्ष का कहना था कि वह पेड़ उसका है, वहीं दूसरे पक्ष ने उसे अपना बताया। इस पर दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनोंं पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र व धर्मेंद्र, वहीं दूसरे पक्ष के इन्द्र सिंह, श्याम सिंह, जगदीश व सरला घायल हो गए। घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र व धर्मेंद्र को एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया।
हैदराबाद : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हुई मौत
स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस बरामद
कर्नाटक के गांव में महिला के साथ रेप करने का प्रयास, 4 पर मामला दर्ज
Daily Horoscope