• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेवर में डॉ. उमेश कुमार पर जानलेवा फायरिंग, करतार गुर्जर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों सहित एक बाल अपचारी दबोचा, अवैध कट्टा-कारतूस जब्त

Dr. Umesh Kumar shot dead in Sewar; two active members of the Kartar Gurjar gang and a juvenile arrested, illegal pistol and cartridges seized - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। जिले में अवैध हथियारों और संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान में सेवर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रूद्रनगर कॉलोनी में डॉ. उमेकुमार उर्फ यश चौधरी पर हुई जानलेवा फायरिंग की घटना का पर्दाफाश करते हुए करतार गुर्जर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

खंडहर कमरे में बन रही थी हत्या की योजना जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द के निर्देश पर सेवर थानाधिकारी सतीश चन्द शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को सूचना मिली कि करतार गुर्जर गैंग के तीन बदमाश अजान बंध की पाल पर एक सुनसान खंडहर कमरे की छत पर हत्या या फिरौती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खंडहर कमरे को घेर लिया। पुलिस को देखकर बदमाश छत से कूद कर भागने लगे, जिसमें वे चोटग्रस्त भी हो गए। पुलिस ने उन्हें मुश्किल से पकड़ा और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है।
गिरफ्तार मुलजिमों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि 27 सितम्बर की शाम को रूद्रनगर कॉलोनी में डॉ. उमेश उर्फ यश चौधरी पर जानलेवा फायरिंग की घटना को इन्होंने ही अंजाम दिया था। डॉ. यश चौधरी ने उसी दिन थाना सेवर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शाम करीब 6:40 बजे अपनी बेटी और बेटे को कॉलोनी की एक दुकान में टॉफी-बिस्किट दिलाने गए थे। उसी समय काले रंग की बाइक पर आए दो अज्ञात व्यक्तियों में से पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से उन पर फायर कर दिया।
गोली डॉ. चौधरी को न लगकर दुकान के काउंटर पर लगी। इस दौरान डॉ. चौधरी के पैर पर और वहाँ खड़े एक अन्य बच्चे के हाथ में छर्रे लगने से चोट आई थी।
गिरफ्तार बदमाश महेश पुत्र भरत लाल गुर्जर (24) निवासी बूचोलाई थाना सदर गंगापुर सिटी और विष्णु पुत्र मुखराज गुर्जर (19) निवासी तिया पट्टी थाना उच्चैन भरतपुर है। पुलिस अब गिरफ्तार मुलजिमों से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी बड़ी आपराधिक वारदातों के खुलासे की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Umesh Kumar shot dead in Sewar; two active members of the Kartar Gurjar gang and a juvenile arrested, illegal pistol and cartridges seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, sewar, deadly firing, kartar gurjar gang, two arrested, crime news in hindi, crime news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved