|
बयाना। बयाना कस्बे में शनिवार शाम दुकान से घर लौट रहे सर्राफा कारोबारी में बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से सीने में गोली मार दी। बदमाश सर्राफा कारोबारी के पास मौजूद दो बैग ले गए हैं। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि बैगों में क्या सामान था। अनुमान लगाया जा रहा है कि बैगों में सोने-चांदी के कीमती जेवरात होने के साथ ही नगदी और दुकान के हिसाब किताब का रिकॉर्ड हो सकता है। एक बैग में लैपटॉप भी बताया गया है।
सर्राफा कारोबारी को क्रिटिकल कंडीशन में बयाना सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना शाम करीब 7:15 बजे व्यवसायी के घर से मात्र 5 कदम की दूरी पर हुई है। इस वारदात से से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं व्यापारियों में भी जबरदस्त आक्रोश है। व्यापारी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक कस्बे के छीपी गली में रहने वाले मन्नी (25) पुत्र बबलू जैन की कस्बे के जवाहर चौक में सर्राफा की दुकान है। शनिवार शाम करीब 7:15 बजे मन्नी रोजाना की तरह दुकान को बंद करने के बाद पैदल ही अपने घर आ रहा था। तभी घर से पांच कदम पहले ही पीछे से बाइक पर आए बदमाश करने के सीने में गोली मार कर उसके पास मौजूद दो बैगों को ले गए।
शोरशराबा सुनकर परिजन घर के बाहर निकले और व्यापारी को गंभीर हालत में कस ले गए जहां से उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराने के साथ ही टीमें गठित कर रवाना कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। जल्द ही बदमाशों का सुराग लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।
उधर, घटना की सूचना पर व्यापार महासंघ के संरक्षक पवन गोयल, अध्यक्ष विनोद सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल, भाजपा नेत्री डॉ. ऋतु बनावत, सर्राफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष मुकेश सोनी सहित तमाम सर्राफा कारोबारी और जैन समाज के लोग अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। जिन्होंने घटना को लेकर रोष जताते हुए जल्द खुलासा करने की मांग की।
नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रूपये का ईनामी डकैत महेन्द्र गुर्जर गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत पहली कार्रवाई, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
Daily Horoscope