• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांस्टेबल की भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता था गिरोह, पकड़ा गया

bharatpur news : Thug gang caught In the name of recruitment of Constable in Rajasthan Police - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से दो लैपटॉप, अभ्यर्थियों के शैक्षणिक कागजात, पहचान पत्र और बैंक के चेक बरामद किए हैं। गिरोह के सभी बदमाश शहर में रहकर सरकारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर पर जाकर पढ़ाते थे और वहां युवाओं से संपर्क कर उनको झांसे में ले लेते थे। बाद में उनको लिखित परीक्षा पास कराकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी करते और फरार हो जाते।

गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 व 14 जुलाई को होगी। इसकी तैयारी के लिए शहरों में संचालित कोचिंग सेंटरों पर युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन ठगी गिरोह के सदस्य इन युवाओं को अपने झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करते हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक ने बताया कि नदबई थाना क्षेत्र के गांव खटोटी निवासी मनोज कुमार यहां शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, उसे भोलाराम नाम का एक लड़का मिला और उसने उसको झांसा दिया कि वह ऐसे लोगों को जानता है जो उत्तर प्रदेश व राजस्थान पुलिस की परीक्षा पास कराकर नौकरी लगा देते हैं। इसकी एवज में रुपए लेते हैं। इसके बाद उस व्यक्ति ने उसे ठग गैंग के आरोपियों से मिलाया। उन्होंने उसे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में पास कराकर भर्ती कराने का झांसा दिया और एडवांस के तौर पर उससे 2.50 लाख रुपए ले लिए, लेकिन जब उसको नकली ओएमआर शीट दी गई तब उसे सच्चाई का पता लगा। इसके बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक ने बताया कि धोखाधड़ी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची और शहर वृत्ताधिकारी आबड़दान रतनु के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। उनके पास से सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरोह के मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह सेवर थाना क्षेत्र के अड्डी गांव का निवासी है। उसके तीन अन्य साथी समय सिंह मीणा रुदावल थाना क्षेत्र के संतोषपुरा गांव का निवासी है और बीरबल सिंह जाटव नदबई थाना क्षेत्र के बसैया कला गांव का निवासी है। भोलाराम बयाना थाना क्षेत्र के सलेमपुर का रहने वाला है। आरोपियों ने अभी तक करीब 20 अभ्यर्थियों के साथ ठगी की है। पुलिस गिरफ्तार ठगों से पूछताछ में जुटी हुई है। साथ ही यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में अन्य और कौन लोग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bharatpur news : Thug gang caught In the name of recruitment of Constable in Rajasthan Police
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur news, thug gang, constable recruitment in rajasthan police, constable recruitment exam, fraud in bharatpur, crime in bharatpur, crime in rajasthan, bharatpur thana police, rajasthan police, bharatpur hindi news, bharatpur latest news, rajasthan hindi news, भरतपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, ठगी, भरतपुर पुलिस, राजस्थान पुलिस, भरतपुर में अपराध, crime news in hindi, crime news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved