भरतपुर। रोडवेजकर्मियों तथा लोक परिवहन बसों के कर्मचारियों में तनानती अभी थमी नहीं है। आए दिन दोनों पक्षों में सवारियों को लेकर विवाद होता रहता है। ताजा मामले में रविवार को शहर के अटलबन्द थाना क्षेत्र में रोडवेजकर्मी व लोक परिवहन बस सेवा के कर्मचारी आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना की जानकारी मिलते ही अटलबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार जयपुर से भरतपुर आ रही एक लोक परिवहन बस तथा एक रोडवेज बस के कर्मचारियों में खेड़ली मोड़ के पास बस साइड में दबाने की बात पर झगड़ा हो गया। वहां तो बात कहासुनी के बाद समाप्त हो गई, लेकिन भरतपुर में हीरादास चौराहे पर दोनों बसों के पहुंचते ही दोनों बसों के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए। इसमें जमकर लाठियां चलीं। झगड़े में कई लोगों के चोटें आईं। दोनों पक्षों के झगड़े से एकबारगी हीरादास चौराहे पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही अटलबंद थाना पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों पक्षों को शांत कर पूछताछ के लिए थाने ले आई। घटना की गंभीरता की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी आवडदान रतनू भी मौके पर पहुंचे। वहां थाने पर दोनों पक्षों से पूछताछ की।
रोडवेज के चालक खजान सिंह ने बताया कि वह जयपुर से भरतपुर आ रहा था। रास्ते में खेड़ली मोड़ से थोड़ा आगे निकलते ही लोक परिवहन बस के चालक ने गलत तरीके से अपनी बस को साइड में दबा दिया। इसके बाद उन्होंने बड़ी मुश्किल से बस को संभाला। इसी बात पर उनकी लोक परिवहन बस के कर्मचारियों से कहासुनी हो गई, लेकिन हीरादास चौराहे पर पहुंचते ही उनके साथ झगड़ा किया गया।
फ्लैट में दबिश देकर 6 बदमाशों को पकड़ा, पुलिस पर फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मामलों में है वांछित
बारां जिले में छीपाबडौद पुलिस की कार्रवाई : 233 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
चुरू पुलिस ने 25 हजार रुपये इनामी शूटर को किया गिरफ्तार, होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में था वांछित
Daily Horoscope