• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बस चालकों की रास्ते में हुई कहासुनी और ठिकाने पर पहुंचते ही फोड़ दिए सिर

भरतपुर। रोडवेजकर्मियों तथा लोक परिवहन बसों के कर्मचारियों में तनानती अभी थमी नहीं है। आए दिन दोनों पक्षों में सवारियों को लेकर विवाद होता रहता है। ताजा मामले में रविवार को शहर के अटलबन्द थाना क्षेत्र में रोडवेजकर्मी व लोक परिवहन बस सेवा के कर्मचारी आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना की जानकारी मिलते ही अटलबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई।
जानकारी के अनुसार जयपुर से भरतपुर आ रही एक लोक परिवहन बस तथा एक रोडवेज बस के कर्मचारियों में खेड़ली मोड़ के पास बस साइड में दबाने की बात पर झगड़ा हो गया। वहां तो बात कहासुनी के बाद समाप्त हो गई, लेकिन भरतपुर में हीरादास चौराहे पर दोनों बसों के पहुंचते ही दोनों बसों के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए। इसमें जमकर लाठियां चलीं। झगड़े में कई लोगों के चोटें आईं। दोनों पक्षों के झगड़े से एकबारगी हीरादास चौराहे पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही अटलबंद थाना पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों पक्षों को शांत कर पूछताछ के लिए थाने ले आई। घटना की गंभीरता की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी आवडदान रतनू भी मौके पर पहुंचे। वहां थाने पर दोनों पक्षों से पूछताछ की।

रोडवेज के चालक खजान सिंह ने बताया कि वह जयपुर से भरतपुर आ रहा था। रास्ते में खेड़ली मोड़ से थोड़ा आगे निकलते ही लोक परिवहन बस के चालक ने गलत तरीके से अपनी बस को साइड में दबा दिया। इसके बाद उन्होंने बड़ी मुश्किल से बस को संभाला। इसी बात पर उनकी लोक परिवहन बस के कर्मचारियों से कहासुनी हो गई, लेकिन हीरादास चौराहे पर पहुंचते ही उनके साथ झगड़ा किया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bharatpur news : Beating in rajasthan roadways personnel and lok parivahan bus personnel on hiradas chauraha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur news, rajasthan roadways personnel, lok parivahan bus personnel, hiradas chauraha bharatpur, attack on bus driver, crime in bharatpur, crime in rajasthan, atalbandh thana police, bharatpur thana police, bharatpur hindi news, rajasthan hindi news\r\n, crime news in hindi, crime news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved