भरतपुर। भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा का गांव गादौली की
इन दिनों आसपास के गांव में काफी चर्चा है। क्योंकि, ग्रामीणों के मुताबिक करीब
170 साल पुराने कुएं को 10 साल पहले बंद कर दिया गया था। कुछ दिन पहले अचानक कुएं के
ऊपर की पट्टियां टूटी पानी ऊपर तक आ गया। इस पानी से ग्रामीण अपने शरीर में जोड़ों के
दर्द का इलाज कर रहे हैं।
आसपास के इलाकों में पता लगी तो भारी संख्या में लोग कुएं
पर पहुंच रहे हैं और कुएं का पानी शरीर पर लगाकर अपनी बीमारियां दूर कर रहे हैं। कुएं
का पानी ऊपर आते ही, पास ही में स्थित गोपालजी मंदिर में भजन कीर्तन शुरू कर दिया गया।
जिसमें लोग भारी संख्या में भाग के रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कुएं के पानी से
जोड़ों के दर्द के अलावा कई तरह की व्याधियां दूर हो रहीं हैं। जिस कुएं को बंद किया
वह दोबारा खुला ग्रामीणों ने बताया कि वह कुआं करीब 170 साल पुराना है। पास ही में
एक प्राचीन गोपाल जी का मंदिर है। करीब 50 साल पहले तक कुएं से पीने का लिया जाता था।
रात में बढ़ जाता है वाटर लेवल
ग्रामीणों का कहना है कि, गांव का वाटर लेवल 200 फ़ीट है,
उसके बाद भी कुएं का पानी ऊपर आ गया। जिसे ग्रामीण इलाज के लिए काम में ले रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है दिन भर ग्रामीण कुएं से पानी निकालते हैं। तब उसका पानी का लेवल
नीचे चला जाता है और रात में फिर से ऊपर आ जाता है। रोजाना करीब 10 टैंकर पानी कुएं
से निकाला जाता है। जब लोगों इस बारे में पता लगा तो वह कुएं के पानी को अपने रिश्तेदारों
तक के यहां भेज रहे हैं।
आंखों में दर्द और सूजन हुई ठीक
इस बारे में गांव के देवीराम नाम के बुजुर्ग ने बताया कि
उसकी आंखों में जलन सूजन आ गई थी। जब उन्हें कुएं के पानी के बारे में पता लगा तो वह
कुएं के पास पहुंचे और कुएं के पानी से अपने चेहरे को धोया जिससे उनकी आंखों की जलन
और सूजन चली गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
कैसे आदिवासी युवक ने एक समारोह में की 2 महिलाओं से शादी..यहां पढ़े
मगरमच्छ ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, लोहे की सलाखें तोड़ हुआ फरार
Daily Horoscope