नदबई। कस्बे के गायत्री शक्तिपीठ
नदबई पर चल रहे वार्षिकोत्सव में शाम को 11हजार दीपक जलाकर विधि विधान से पूजा अर्चना
कर दीप यज्ञ किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में भक्त गणों ने भाग लिया । कार्यक्रम
में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व उप प्रधान गोविंद सिंह चौधरी द्वारा देव पूजन
कर दीप प्रज्वलित किया ।
शांतिकुंज हरिद्वार से आए गोपाल
स्वामी ने दीप यज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए कहा अज्ञान के अंधकार को दूर करने
के लिए ज्ञान के दीपक प्रज्जावलित करना होता है। दीपक ज्ञान का प्रतीक है। जब हम अपने
अंतर्मन में ज्ञान के दीप प्रज्जावलित करते हैं तो हमारा घर, मन और आंगन आलोकित होता
है। संसार और जीवन की सार्थकता इसी में है कि हम अपने घर मन और आंगन को सतत आलोकित
रखें।
इससे पूर्व 24 कुंडीय महायज्ञ
किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में भक्त गणों ने पूर्ण आहुति देकर सुख समृद्धि
की कामना की ।इधर शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने मनुष्य जीवन की गरिमा के लिए एक
बुराई छोड़ने एक अच्छाई ग्रहण करने की हवन यज्ञ में भक्त गणों को शपथ दिलाई ।
हवन यज्ञ में अन्नप्राशन, मुंडन,
पुंसवन, विद्यारम्भ आदि संस्कार कराए गए । इधर आयुर्वेदिक शिविर में मरीजों का उपचार
किया गया । इस मौके पर राधेलाल गुप्ता, दौलत सिंह फौजदार, श्याम सिंह फौजदार, किशोरी
लाल गुप्ता, रवि सिंह इन्दौलिया, महिपाल सिंह, गंभीर सिंह, योगेश, मनीष, महेंद्र सिंह,
रमेश, दुलीचंद लवानिया आदि सभी गायत्री परिवार के लोग सहित बड़ी संख्या में भक्तगण
मौजूद थे ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope