जैतारण। ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के लॉकअप में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को किडनैप व गैंगरेप के मामले में हिरासत में लिया गया था। ब्यावर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि वे मौके पर हैं और कार्रवाई कर रहे हैं। मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के मुताबिक युवक ने गुरुवार की रात कंबल काटकर उसका फंदा बनाया था। तड़के सवा तीन बजे उसने उसी फंदे से अपना जीवन समाप्त कर लिया। अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे टॉर्चर किया इसलिए युवक ने सुसाइड कर लिया।
सूचना के बाद जैतारण डीएसपी सीमा चोपड़ा, ASP हिमांशु जांगिड़, जैतारण SDM श्यामसुंदर विश्नोई थाने पर पहुंचे। SDM की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कर शव को फंदे से उतारा गया और अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
परिवार के दावों के अनुसार, पुलिस ने उन्हें परेशान किया और मारा, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना ने कानून प्रक्रिया में लापरवाही को उजागर किया है। लोगों का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच और निष्पक्षता की आवश्यकता है ताकि यह पता चल सके कि युवक की मौत का असली कारण क्या था और यदि कोई गलती हुई है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार के आरोपों को सीरियसली लिया जाना चाहिए और उनकी जांच को पूरी तरह से समझाया जाना चाहिए।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope